बलिया में दबंगो ने दिन में किया मारपीट रात में फूंक दिया खेत मे गेंहू का फसल
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के तालिबपुर गांव में बुधवार की आधी रात को गेहूं की खेत मे आग लगा देने से खेत मे खड़ी एक बीघा गेंहू की फसल धू धू कर जल गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बैरिया पुलिस ने गेंहू के जलते खेत देखा और फायर ब्रिगेड को आग बुझाने के लिए मौके पर बुलाया।
तालिबपुर निवासी प्रीति देवी ने बैरिया पुलिस को तहरीर दिया है कि कुछ लोगों ने दिन में मेरे परिवार के साथ मारपीट की थी जिसमें मेरे वृद्धि ससुर रामनाथ चौरसिया में स्वयं व दो अन्य लोग मेरे ही परिवार के घायल हो गए थे इस मामले में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिससे नाराज लोगों ने मेरे खेत में खड़ी गेहूं के फसल में आग लगा दी। रात में ही मौके पर पहुंचे उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है अगर जांच में आग लगाने का आरोप सही पाया गया तो संबंधितों पर मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
By- Dhiraj Singh
No comments