अज्ञात कारण से आगलगी में भैंस मरी एवं पड़वा झुलसा
मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के असना गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग में एक भैंस मर गई एवं एक पड़वा बुरी तरह से झुलस गया। पड़वा की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है। घर में रखा सामान जलकर खाक हो गया। मिली जानकारी के अनुसार बली राजभर के परिवार के लोग खेत में गेहुँ की कटिया करने गए हुए थे कि मंगलवार को करीब 1:00 बजे दिन में उनके घर में आग लग गई ।आग की लपटों को देख आस पास के लोग ने हो हल्ला मचाया व मौके पर पहुंचे तथा किसी तरह से आग पर काबू पाया। जब तक लोग आग पर काबू पाते एक भैंस की जलकर मौत हो गई वहीं एक पड़वा बुरी तरह से झुलस गया । पड़वा की भी स्थिति नाजुक बनी हुई है ।बली राजभर के भाई छोटेलाल राजभर के भी घर का सामान जलकर खाक हो गया। इसकी सूचना लोगों ने 112 नंबर पुलिस एवं मनियर पुलिस को दी। मौके पर 112 नंबर की पुलिस व मनियर थाने की पुलिस पहुंचकर आग पर काबू करके मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments