Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विदेश में पति ने की आठवीं शादी, पत्नी ने दर्ज कराया मुकदमा

 



आजमगढ़। जिले के रहने वाले एक व्यक्ति ने खाड़ी देश में रहकर ऑनलाइन आठवीं शादी कर लिया। यही नहीं शादी के बाद घर आया और पत्नी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है और आठवीं पत्नी को भी तलाक देने के फिराक में है। पत्नी ने समय रहते पुलिस में शिकायत दर्ज कराई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया, अब आरोपी खाड़ी देश फरार हो गया। अब पीडि़त पत्नी द्वारा एसपी से गुहार लगाई गई है। जनपद के गंभीरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने सोमवार को एसपी कार्यालय पर पहुंचकर प्रार्थना पत्र सौंपा। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति सात शादी पहले ही कर चुका था। आठवीं शादी उसने ब्रूनेई से वर्ष 2018 में ऑनलाइन उससे की। अब वह नौवीं शादी करने के लिए उसका अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर रहा है । पीड़िता का कहना है कि इस संबंध में उसने स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कराया है लेकिन विवेचक द्वारा उसे गुमराह किया जा रहा है। इसी का फायदा उठाते हुए उसका पति पुनः एक सप्ताह पहले ब्रुनेई भाग गए और पुलिस उसको नहीं पकड़ सकी। यही नहीं ससुराल वाले उसे मुकदमा वापस लेने के लिए आए दिन जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। इस संबंध में पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र सौंपकर आरोपियों पर उचित कार्यवाही का मांग की। इस संबंध में एसपी सिटी ने बताया कि पीडि़ता की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है। अगर विवेचना के दौरान पीड़िता द्वारा और साक्ष्य दिया जाता है तो उसे भी विवेचना में शामिल किया जाएगा।



डेस्क

No comments