आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
गड़वार (बलिया) ईद के त्योहार सहित आगामी सभी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक बृहस्पतिवार को थाना प्रभारी संजय शुक्ल की अध्यक्षता में थाना परिसर में संपन्न हुई। इसमें एक-एक कर सभी शान्ति समिति के सदस्यों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनी और पूरी जिम्मेदारी के साथ समाधान कराने का आश्वासन दिया। साथ ही समिति के सदस्यों को सुरक्षा व अन्य व्यवस्था के दृष्टिगत जरूरी सतर्कता बरतने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि रमजान महीना चल रहा है और शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की जाएगी। इसके बाद चैत्र मास नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी। ईद का त्योहार, अम्बेडकर जयन्ती के साथ रामनवमी का त्योहार मनाया जाना है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि आगामी ईद के त्योहार सहित अन्य त्योहारों को भी परम्परागत,पूरे हर्षोल्लास व शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं। कोई नई परंपरा की शुरुआत नहीं होगी। कहा कि कोई ऐसा कार्य न किया जाए, जिससे किसी की भावना को ठेस पहुंचे। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि अलविदा की नमाज और ईद के दिन की नमाज सम्मानजनक तरीके से मस्जिद या ईदगाह के अंदर पढ़ी जाएगी, सड़क पर कोई भी नमाज नहीं पढ़ेगा। वही नवरात्रि और रामनवमी के दृष्टिगत मंदिरों पर शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने की अपील की। उन्होंने शांति समिति के सदस्यों से कहा कि कोई भी फर्जी या भ्रामक खबर की सूचना मिलने पर उसकी तत्काल सूचना प्रशासन को दें,जिसका संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई की जा सके। कहा कि यदि कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ हुआ तो कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में समस्त चौकी प्रभारी सहित क्षेत्र के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments