सेन्ट्रल बैक के ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक द्रारा ग्राहक से ठगी के शिकार ग्राहको ने पुलिस से लगाई गुहार
मनियर, बलिया । सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के ग्राहक सेवा केंद्र पर संचालक द्वारा ग्राहकों के साथ ठगी करने का एक मामला प्रकाश में आया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राहक सेवा केंद्र मनियर बड़ी बाजार के ग्राहकों का आरोप है कि बिना हम लोगों के जानकारी के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अंशु गुप्ता ने हम लोगों के खाते से पैसा निकाल लिया है। और वह चार दिन से फरार है। जब हम लोग पैसा निकालने गए तो सीएचपी बंद थी। इसके दूसरे सीएसपी पर खाता चेक कराये तो हम लोगों के खाते से रुपए गायब थे। ग्राहकों का कहना है कि हम लोग मनियर थाने पर ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अंशु गुप्ता के विरुद्ध तहरीर दे दिए हैं। ग्राहक सुनीता देवी पत्नी अरविंद चौहान का कहना है कि मैं लगभग तीन माह पूर्व एक लाख बीस हजार रुपया इस ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को जमा करने के लिए दिया। इसने हमको कहा कि केवाईसी कराओ और पैसा अपने पास रख लिया। बाद में मैं गया तो मुझको एक लाख उन्नीस हजार रुपए का पर्ची दिया जबकि खाते में वह पैसा मेरा नहीं चढ़ा है। इसी प्रकार से केदार वर्मा का दस हज़ार, प्रदीप कुमार प्रजापति का बारह हजार रुपए, सुनीता देवी का एक लाख उन्नीस हजार रुपए, उर्मिला देवी के तीस हजार रुपए, पप्पू कुमार शाह का चौदह हजार आठ सौरुपये, राम अवध का तेईस हजार रुपए, धुरिया देवी का सतरह हजार रुपए, विजय कुमार का सात हजाररुपए, कन्हैया यादव का पन्द्रह हजार रुपए, रमिता देवी का सत्तर हजार रुपए, राजदेव चौहान का नव हजार पांच सौ रुपए, सरस्वती देवी का बाइस हजार रुपए, सुनील वर्मा का चार हजार रुपए, शहनाज का चौदह हजार रुपये, सुमन देवी का आठ हजार रुपये उनके खाते से गायब है। इस संदर्भ में मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि कुछ लोग सीएसपी संचालक के विरुद्ध मनियर थाने पर आये थे। अभी तहरीर नहीं दिए हैं। मामले की जांच चल रही है। वहीं सीएसपी संचालक का भाई संतोष गुप्ता भी मनियर थाने पर आया था। उसका आरोप है कि मेरे भाई गायब या गुम हो गया है। मामले की जांच चल रही है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments