चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन देवी मंदिर में दर्शन को लगा रहा तांता
रेवती (बलिया) चैत्र नवरात्र के प्रथम दिन क्षेत्र के गायघाट में मां पचरूखा देवी,शोभनथही गांव में शोभनथही माता तथा नगर के भटवलिया स्थित मां काली के मंदिर में श्रद्धालुओं की दर्शन पूजन के लिए तांता लगा रहा।
दर्शनार्थियों के पूजन सामग्री व अन्य सामानों की दुकानों पर खरीदारी के चलते मंदिर परिसर काफी गुलजार रहा।
पुनीत केशरी
No comments