ससुराल वालों की पिटाई से विवाहिता की मौत, मुकदमा दर्ज तीन गिरफ्तार एक फरार
हल्दी, बलिया। थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भरसौंता निवासी ज्योति सिंह पुत्री स्व लल्लन सिंह को ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए मार-पीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिला अस्पताल में भर्ती ज्योति की मौत हो गयी। इस मामले में थानाध्य्क्ष हल्दी ने पति, ज्येष्ठ,जेठानी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायालय भेज दिया ।जबकि ससुर सुभाष सिंह फरार है ।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि ग्राम सभा भरसौंता निवासी मृतका के भाई पंकज कुमार सिंह ने लिखित तहरीर देकर थानाध्य्क्ष सुनील कुमार सिंह को अवगत कराया है कि मैंने अपनी बहन ज्योति सिंह का विवाह 14 नवम्बर 21 को ताड़ी बाड़ा (महुआ) गाँव थाना नगरा निवासी राकेश कुमार सिंह पुत्र सुभाष सिंह के साथ किया था।मैने अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज भी दिया था।लेकिन शादी के कुछ दिन बाद से ही ये लोग और दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे।मेरी बहन व पड़ोसियों द्वारा सूचना भी मिली। मैं वहाँ जाकर समझा बुझा कर चला आता और ये लोग कुछ दिन शान्त रहते और पुन: प्रताड़ित करने लगते।इसी क्रम मे बिगत 20 अप्रैल 24 को पति राकेश सिंह,ज्येष्ठ मन्टू सिंह जेठानी अंजलि देबी व ससुर सुभाष सिंह द्वारा बुरी तरह से मारा पीटा गया ।और जेठ मन्टू सिंह व ससुर सुभाष सिंह द्वारा घायल अवस्था में मेरे घर छोड़ गये तथा घर की महिलाओं को धमकी दी कि यदि कोई पुलिसिया कार्यवाही किया तो जान से मार देंगे।जब मैं घर आया तो घायल बहन को लेकर आपके पास आया।थानाधयक्ष हल्दी ने मेडिकल परीक्षण करने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी भेजा। जहां से डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।जिला अस्पताल में भर्ती ज्योति ने 26 अप्रैल 24 को दम तोड़ दिया । थानाधयक्ष हल्दी ने भा0द 0 स0 1860 व दहेज प्रतिषेध अधिनियम 1961 के तहत धारा 498 ए,323,504,5०6,3,4 व 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया ।जबकि ससुर सुभाष सिंह अभी फरार है ।
रिपोर्ट एस के द्विवेदी
No comments