बंसवार में लगी आग, ग्रामीणों एवं फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया, गेंहू की खडी़ फसल बर्बाद होने से बची
मनियर, बलिया। मनियर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरवार के गंगापुर में रविवार की सुबह करीब 9:00 बजे बंसवारी में आग लग गई। आग की लपटों पर किसी की नजर पड़ी ।शोर मचाने पर आसपास के लोग दौड़े और किसी तरह से आग पर काबू पाया। इसकी सूचना हंड्रेड डायल एवं फायर ब्रिगेड को दी गई तथा ग्रामीणों ने पंपिंग सेट भी स्टार्ट कर आग बुझाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों की माने तो बंसवार वीरेंद्र सिंह उर्फ बीदर का है जिसमें घना जंगल है। बांसवारी के अगल बगल गेहुँ की फसल भी लगी थी लेकिन समय रहते आग पर काबू नहीं पाया गया होता और आग यदि पूरे बंसवारी में फैली होती तो काफी नुकसान होता । इसकी चपेट में घर द्वार सहित दूर-दूर तक गेहूं की फसलों को नुकसान होता।ग्रामीण का अनुमान है कि कोई व्यक्ति शौच करने के लिए बंसवार में गया होगा और बीड़ी पीकर फेंक दिया होगा जिसके वजह से बंसवारी में आग लगी होगी। मौके पर हंड्रेड डायल के पुलिस बल फायर ब्रिगेड तथा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments