बैरिया पुलिस ने दो जिंदा कारतूस व तमंचा के साथ युवक को गिरफ्तार कर भेजा जेल
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के चांद दियर चौकी अंतर्गत बकुलहा रेलवे क्रॉसिंग से दो गुरुवार को दो जिंदा कारतूस और एक 315 बोर के तमंचा के साथ शोभा छपरा निवासी पिंटू पासवान को चांद दियर पुलिस ने घेराबन्दी कर गिरफ्तार कर लिया। चौकी इंचार्ज चांद दियर राजीव कुमार पांडे ने बताया कि उक्त आरोपी पहले से आबकारी अधिनियम के मुकदमे में आरोपी है।गुरुवार को मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर तलाशी लेने पर उसके पैंट के जेब से कट्टा जिसमें कारतूस भरा हुआ था,और दूसरा कारतूस उसके दाहिने पाइन्ट के जेब में था। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के सुपुर्द कर दिया।
By- Dhiraj Singh
No comments