गैस सिलेंडर फटने से रिहायशी झोपड़ी जलकर खाक, खूंटे से बंधी तीन बकरियां झुलसी
रतसर (बलिया) स्थानीय नगर पंचायत क्षेत्र के मठमैन गांव में मंगलवार की दोपहर रिहायसी झोपड़ी में सिलेंडर लीक होने से लगी आग में लाखों रुपए की नकदी सहित सभी वस्तुएं जल कर खाक हो गई। आसपास के लोगों एवं फायर ब्रिगेड ने किसी तरह आग पर काबू पाया। अगलगी से पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है। जानकारी के अनुसार गड़वार थाना क्षेत्र के मठमैन गांव के अमरजीत गौतम अपने परिजनों के साथ गांव में ही रिहायसी झोपड़ी बनाकर रहते थे। दोपहर में घर में खाना बनाते समय गैस लीक करने से आग लग गई। आग लगते ही पूरा परिवार झोपड़ी से बाहर निकल कर शोर मचाने लगा। जैसे ही परिजन घर से बाहर निकले,गैस सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया और आग विकराल रूप धारण कर ली। शोर सुनकर गांव के लोग जब तक इकट्ठा हुए तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस अगलगी की चपेट में अमरजीत चौहान के छोटे भाई मनु चौहान की झोपड़ी भी आग की चेपट में आ गई। आसपास के ग्रामीण अगलगी की सूचना फायर ब्रिगेड तथा पुलिस को देने के बाद आग बुझाने लगे। फायर ब्रिगेड भी पहुंचकर आग पर काबू पाया तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया। पीड़ित ने बताया कि घर बनाने के लिए समूह से लगभग 18 हजार रुपए निकाल कर रखा था,वह भी जल गया। इसके अलावा झोपड़ी में बंधी तीन बकरी भी पूरी तरह झुलस गई साथ ही कपड़ा,जरूरी कागज,अनाज, तीन साइकिल, शौचालय के उपर लगी पानी की टंकी एवं विछावन आदि सब कुछ जलकर राख हो गया। पीड़ित एवं उसके भाई मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते है।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments