Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शादी की तैयारी में जा रही युवती व उसके पिता को सनकी आशिक ने मारी गोली, पिता की मौत, जीवन मौत से जूझ रही प्रेमिका

 


पटना : शादी की तैयारी में जा रही युवती व उसके पिता को सनकी आशिक ने मारी गोली, पिता की मौत, जीवन मौत से जूझ रही प्रेमिका। दिनारा थाना क्षेत्र की भूई पंचायत अंतर्गत सेमरीडीह गांव में शुक्रवार की देर शाम एक सनकी आशिक ने प्रेमिका के पिता को गोली मार दी. इससे मन नहीं भरा, तो उसने प्रेमिका को भी पेट में गोली मार दी और अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला.

परिजनों द्वारा दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. लेकिन, रेफर के बाद प्रेमिका के पिता की मौत रास्ते में हो गयी. वहीं, प्रेमिका जीवन और मौत से जूझ रही है. मृत व्यक्ति की पहचान सेमरीडीह निवासी 50 वर्षीय कुंज बिहारी सिंह के रूप में की गयी.

घटना की सूचना मिलते ही दिनारा थानाध्यक्ष विनय कुमार व पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया. साथ ही प्रेमी युवक की बाइक जब्त कर ली. साथ ही जख्मी स्थिति में पिता और बेटी दोनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. जख्मी युवती व उसके पिता को दिनारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद सासाराम रेफर कर दिया गया. लेकिन, युवती के पिता की मौत अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में ही हो गयी. वहीं, युवती का इलाज सासाराम ट्रामा सेंटर में कराया जा रहा है. उधर, उसके पिता के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.

थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से इस मामले में आवेदन नहीं दिया गया है. गोली चलाने वाला युवक फरार हो गया है. प्राथमिकी दर्ज होते हीं उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मिली जानकारी के अनुसार, थानाध्यक्ष ने भी बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है, लेकिन अभी इस मामले में पुलिस प्रत्येक बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है.

क्या है पूरा मामला

मामले का खुलासा तब हुआ, जब लड़की की शादी होने 26 अप्रैल को भलुनीधाम में होने जा रही थी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उसी गांव के निवासी तेज नारायण सिंह के पुत्र गोविंद कुमार और कुंज बिहारी सिंह की पुत्री दो-तीन वर्षों से प्रेम करते थे. गोली उस वक्त चली, जब लड़की के परिवार वाले उक्त लड़की के शादी के लिए तैयारी कर निजी वाहन द्वारा घर से बाहर निकल गये थे.

तब लड़की के प्रेमी रास्ते में घात लगाये बैठा था. जिस गाड़ी में लड़की बैठी थी, उक्त वाहन के गांव के बाहर पहुंचते ही रास्ते को घेर लिया और लड़की को अपने बाइक पर बैठा कर भागने के फिराक में था. तब तक लड़की के पिता ने उसका विरोध किया, इसको लेकर दोनों में बकझक हो गयी और पिस्टल निकालकर पिता और लड़की दोनों को पेट में गोली मारकर दी.

एक ही परिवार के थे लोग

जानकारी के अनुसार, दोनों परिवार अपना सगा परिवार है. बंटवारा हो जाने के बाद से अलग रहते थे, लेकिन दोनों के घरों से बराबर आना-जाना था. उधर, लड़के बड़े भाई ने बताया कि हम लोग पांच भाई में से गोविंद कुमार सिंह चौथा भाई है, जो गांव पर ही रहा करता था और सभी भाई रोहतक में रहते हैं उसकी पढ़ाई पांचवी कक्षा तक हुई होगी.




डेस्क

No comments