लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बढ़ाई सतर्कता,पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
रतसर (बलिया) पुलिस अधीक्षक देवरंजन वर्मा के आदेश पर जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय पुलिस चौकी के प्रभारी परमानंद त्रिपाठी के नेतृत्व में रविवार को देर शाम तक वाहनों की सख्त चेकिंग की गर्ई। जनपद में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गई है। जिले के सभी जगहों पर पुलिस ने बैरिकेटिंग कर चेकिंग शुरू कर दी है। रविवार की देर शाम रतसर- पचखोरा मार्ग बजरंग चौक पर बैरिकेटिंग लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी कराई गई। चौकी प्रभारी परमानंद त्रिपाठी ने बताया कि चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा। इस मौके पर हे.कां राकेश कुमार,कां. अभय सिंह,कां. विशाल कुमार,कां.राहुल यादव,कां हर्ष कुमार,कां.रितेश पाण्डेय मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments