Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

शौर्य दिवस पर मुड़ीकटवा में फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

 


रेवती (बलिया) स्थानीय विकास खण्ड के कुशहर ग्राम सभा में शौर्य दिवस पर सोमवार के दिन बब्लू पाण्डेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस मौके पर आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए  लक्ष्मण पाण्डेय कहा कि यहां के लोगो ने 22 अप्रैल 1858 में अंग्रेजी फौज के 107 सैनिको के सिर कलम कर वीर कुंवर सिंह की जान बचाने का काम किया।पांडेय ने कहा कि ऐसे स्थल पर स्मारक का कार्य पूर्ण होने के बाद मेला आयोजित किया जाएगा।संयोजक बब्लू पाण्डेय ने कहा कि 15 वर्षो के कड़े संघर्ष के बाद इस स्थल पर विकास की किरण प्रकट हुई है। वह दिन दूर नही जब यह शौर्य स्थल पूरे भारत में अपनी पहचान कायम करेगा। उल्लेखनीय है कि इस स्थल पर 22 अप्रैल 1858 में अंग्रेज कैप्टन डगलस की सेना से वीर कुंवर सिंह के बचाने के लिए यहां के लोगो ने उनके सेनापति शिवपुर निवासी सिद्धा सिंह के नेतृत्व में बांस के खप्चर और परम्परागत शस्त्रो से 107 सैनिको का सिर कलम किया था। उसी वक्त से इस स्थल का नाम मुड़िकटवा पड़ा। कार्यक्रम के दौरान प्रधान प्रतिनिधि ह्रदया यादव,ओम प्रकाश कुंवर, मुन्नु कुंवर,अजय कुमार शर्मा,छोटू सिंह,राधेश्याम चौहान,अमित गिरी,प्रियेश पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे।


पुनीत केशरी

No comments