पिता के बाद माता का साया भी सिर से उठने पर निधि के सिर पर चार बहनों की परवरिश की आई जिम्मेदारी
रेवती ( बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के दलछपरा गांव निवासी परिवार के एकमात्र कमाऊ सदस्य 42 वर्षीय शिवकुमार गोंड की बीते 14 अप्रैल 23 को निधन के बाद 12 अप्रैल की सुबह उसकी पत्नी 40 वर्षीय धनेश्वरी देवी का लंबी बिमारी व ईलाज के अभाव में निधन हो गया। विडंबना की बात यह है कि एक वर्ष पूर्व शिवकुमार गोंड की मौत बीमारी के चलते शुक्रवार को हुई थी तथा पत्नी की मौत भी शुक्रवार के दिन हुई है। परिवार में एक बालिग तथा चार नाबालिग कुल पांच पुत्रियां हैं। दुर्भाग्यवश यह परिवार सरकार की योजनाओं से पूरी वंचित हैं। राशन कार्ड भी परिवार का नही बना है। प्रधानमंत्री आवास से भी वंचित हैं। सरकारी लाभ के नाम पर धनेश्वरी देवी को एक बार विधवा पेंशन मिला था। बड़ी लड़की निधि तथा दूसरी प्रियंका 10 वी पास है
। इससे छोटी क्रमशः नंदनी,रानी और रागीनी गांव के सरकारी स्कूल में कक्षा 9,6,5 में पढ़ रही है। पैसा के अभाव में उसका दाह संस्कार गांव के लोगों द्वारा हुकुमछपरा गंगा तट पर किया जा रहा है। पिता के बाद माता का साया भी उठ जाने से निधि, प्रियंका, नंदनी, रानी,रागिनी चारों बच्चियों का रोते रोते बुरा हाल है।
पुनीत केशरी
No comments