भाजपा के स्थापना दिवस पर पुरोधाओं को किया गया नमन
रेवती (बलिया) विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा गायघाट में वरिष्ठ भाजपा नेता कौशल सिंह के आवास पर भारतीय जनता पार्टी का 44 वां स्थापना दिवस मनाया गया । पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा विजय बहादुर सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है उसे करती है इसके कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं होता है ।
पार्टी की सदस्यता के मामले में भी भारत की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है ।आज बीजेपी के उन सभी महान विभूतियों को नमन करने का दिन है जिन्होंने वर्षों की अपनी कडी मेहनत व वषों के संघर्ष से पार्टी को इस ऊंचाई तक पहुंचाया है।
इस अवसर अर्जुन सिंह चौहान, कौशल सिंह,सुशील श्रीवास्तव, अनूप ओझा, आशुतोष शंकर सिंह , कालिका दास चौहान, हरिहर राजभर, मंटू बिन्द, आदि मौजूद रहे । अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह तथा संचालन मण्डल महामंत्री धनंजय सिंह ने किया ।
पुनीत केशरी
No comments