पूर्व मंत्री स्व. बच्चा पाठक की सातवीं पुण्यतिथि पर उन्हें दी गई श्रद्धांजलि
रेवती (बलिया) स्थानीय ब्लाक के पी डी इण्टर कालेज गायघाट परिसर में पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. बच्चा पाठक की सातवीं पुण्य तिथि मनायी गयी। इस मौके पर उपस्थित लोगो ने परिसर में स्थित उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया।
वक्ताओ ने उन्हें कुशल राजनेता बताते हुए उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्व. पाठक जी जीवन पर्यन्त हर जाति व धर्म के लोगों के लिए समर्पित रहे। अपने कार्य काल में सहकारिता मंत्री के पद पर रहते हुए सैकड़ों लोगों को रोजगार प्रदान किया। स्व. पाठक जी बांसडीह से 7 बार विधायक तथा दो बार प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री बने थे।उनके राजनैतिक जीवन के दौरान आपातकाल में कांग्रेस की पराजय हुई थी उस वक्त बांसडीह से चुनाव जीते थे।श्रद्धासुमन अर्पित करने वालो में सलेमपुर से सपा के घोषित प्रत्याशी रामाशंकर विद्यार्थी, रंजीत चौधरी,अशोक पाठक, वीरेंद्र पाठक, पदूमदेव पाठक, टुन जी, पुनीत पाठक, विनय तिवारी, सुरेंद्र सिंह आदि सहित स्कूल के शिक्षक व कर्मी शामिल रहे।
पुनीत केशरी
No comments