Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

सियासत में सांसद पुत्री नुसरत की धमाकेदार इंट्री, मंदिर में टेका मत्था और किया कीर्तन

 



गाजीपुर। लोकसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत का वीडियो तस्वीर सोशल साइटों पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो कहीं प्रचार कर रही हैं तो कहीं शिवमंदिर में दर्शन और कीर्तन में शामिल होती नजर आ रही हैं। ऐसे में लोग चर्चा करने लगे हैं कहीं अब नुसरत भी राजनीति में इंट्री कर चुकी हैं। यदि मौका मिला तो वो चुनावी समर में भी कूद सकती हैं। 


लोकसभा चुनाव का मतदान भले ही अंतिम चरण में है, लेकिन राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशी पूरी दमखम से जनसंपर्क अभियान में जुटे हुए हैं। पार्टी के नेता व कार्यकर्ता तो मतदाताओं से मिलकर उनका मन-मिजाज टटौलने के साथ पक्ष में लाने की जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, वहीं प्रत्याशी के परिवार के लोग भी मैदान में उतर गए हैं। कुछ इसी तरह का वाक्या तब देखने को मिला जब सपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी की पुत्री नुसरत सपा महिला विंग के साथ पिता के पक्ष में महिलाओं से मिल वोट देने की अपील करती दिखाई पड़ी। जबकि मंदिरों में मत्था टेक और कीर्तन करते दिखाई दी। पिता के पक्ष में वोट मांग रही पुत्री नुसरत का वीडियो व तस्वीर सोशल साइटों पर तेजी से वायरल हो रहा है। सपा प्रत्याशी की पुत्री के चुनावी जनसंपर्क अभियान के मैदान में उतरने के साथ राजनीतिक पंड़ितों ने भी विरासत के लिए मची होड़ पर अब धीरे- धीरे पूर्ण विराम लगाना शुरू कर दिया है। किसी भी दशा में कोई कोर कसर न रह जाए और जन-जन तक अपनी बात नुसरत अंसारी पहुंचा सके, इसके लिए मंदिर में महिलाओं संग पूजा तो कीर्तन करती दिखाई पड़ रही है, जो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। इधर राजनीतिक पंड़ितों की माने तो यह चुनाव इतना विशेष है कि पहली बार अंसारी परिवार की महिला सदस्य ने चुनाव के जनसंपर्क अभियान की कमान संभालते दिखाई पड़ रही है। मुख्तार अंसारी की मौत के बाद चुनाव प्रचार में पिता अफजाल के साथ उतरी पुत्री नुसरत ने सियासी पारा को जहां बढ़ा दिया है। वहीं सभी अटकलों पर पूर्ण रूप से विराम लगाते हुए विरासत को संभालने की संभावना भी तेज कर दी है।



डेस्क

No comments