बलिया के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर जनपद का नाम किया रोशन
रतसर, बलिया : गाजीपुर जनपद के दिलदारनगर में राज्य स्तरीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का दो दिवसीय खेल स्पर्धा का आयोजन किया गया। पूरे प्रदेश के सभी जिलों के खिलाड़ियों ने जोड़ो तोड़ के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि साबिर खान,अध्यक्ष के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। गाजीपुर जनपद के दिलदार नगर में आयोजित राज्य स्तीरीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का दो दिवसीय कार्यक्रम 15 एवं 16 अप्रैल को किया गया था। जिसमें बलिया के खिलाड़ियों ने चार स्वर्ण एवं तीन रजत पदक प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में अजय कुमार प्रसाद,दीपाली राय,प्रीति राय, सत्येन्द्र राय,चांदनी वर्मा, अर्नव सिंह,ज्योति, आराध्या,अमन यादव ने पदक हासिल करने का गौरव प्राप्त किया। साथ ही इन खिलाड़ियों को राष्ट्रीय किक बाक्सिंग प्रतियोगिता के चयन किया गया। शुक्रवार को इन खिलाड़ियों को बलिया पहुंचने पर जिला की बाक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रंजन श्रीवास्तव,सचिव अजय प्रसाद,कोषाध्यक्ष विपिन चौबे ने खिलाड़ियों को फूल माला से सम्मानित किया। मौके पर पहुंचे वरिष्ठ सपा नेता शशिकांत चतुर्वेदी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments