विद्युत स्पार्किंग से लगी आग-गेहूं की तीन मंडा फसल जलकर राख
चितबड़ागांव, बलिया। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुजायत अंतर्गत सहाड़ी गांव के लक्ष्मण सिंह पुत्र स्व ब्रह्मानंद सिंह की गेहूं की खड़ी फसल में 8 अप्रैल सोमवार दिन के 2:00 बजे विद्युत स्पार्किंग से आग लग गई। धुआं और शोर सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग बुझाने लगे। हवा तेज न होने व गांव वालों की तत्परता के कारण ग्रामीणों ने आग पर शीघ्र ही नियंत्रण पा लिया लेकिन तब तक तीन मंडा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई थी।सूचना पाकर मुकामी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई आज पर नियंत्रण हो जाने से फायर ब्रिगेड को सूचित नहीं किया गया।
रिपोर्ट अतुल कुमार तिवारी
No comments