कल घोषित होगा यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम
बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड का परीक्षा परिणाम शनिवार को घोषित किया जाएगा। बोर्ड को इसके लिए शासन से भी अनुमति मिल गई है। बोर्ड परीक्षा की जानकारी होते ही परीक्षार्थियों में उत्सुकता बढ़ गई है।
बता दें कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में जिले में बने 177 केंद्रों पर 138582 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। इसमें हाई स्कूल के 65908 और इंटरमीडिएट 72674 के परीक्षार्थी शामिल हुए थे। नकल विहीन बोर्ड परीक्षा के लिए 177 केंद्र व्यवस्थापक, 177 वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, 177 स्टेटिक मजिस्ट्रेट, 11 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 4 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए थे। जिले की छह तहसील के उपजिलाधिकारी जोनल मजिस्ट्रेट बनाए गए थे। इसके अलावा 34 सेक्टर, 177 स्टेटिक मजिस्ट्रेट के लिए अधिकारियों को तैनात किया गया था।
By- Dhiraj Singh
No comments