Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

परिवर्तन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत सपाईयों ने किया



मनियर, बलिया । इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर (विद्यार्थी) का शनिवार के दिन परिवर्तन आशीर्वाद यात्रा निकाली। करीबी 11:00 बजे दिन में प्रत्याशी रमाशंकर राजभर (विद्यार्थी) मनियर सिनेमा हॉल के पास अपने काफिले के साथ पहुंचे जहां पहले से मौजूद सपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उसके बाद परिवर्तन आशीर्वाद यात्रा बांसडीह के लिए रवाना हुई। मनियर,घोघा, नारायणपुर, बांसडीह  होते हुए सहतवार चैन राम बाबा के स्थान के लिए रवाना हुआ। वहां दर्शन करने के बाद परिवर्तन आशीर्वाद यात्रा त्रिकालपुर, पचरुखिया ,गायघाट रेवती पहुंचने के बाद लौट कर बेरुवारबारी  होते हुए सुखपुरा पहुंचकर संपन्न होगा। मनियर सिनेमा हॉल पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रमाशंकर राजभर का स्वागत पूर्व प्रधान कंचन यादव, उपेंद्र पटेल ,ललन राजभर, भरत पासवान, सुरेंद्र यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य जेपी यादव सहित आदि लोगों ने किया। इसके अतिरिक्त रास्ते में भी जगह-जगह लोगों ने परिवर्तन आशीर्वाद यात्रा का स्वागत किया।



प्रदीप कुमार तिवारी

No comments