Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

Crime News : जब 14 वर्षीय नाबालिग लड़के को शोरूम के मालिक ने डांटा तो नाबालिग ने चाकुओं से गोदा

 


लखनऊ : कानपुर में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां दुकान के मालिक ने काम न करने पर नाबालिग लड़के को डांट दिया. इसके बाद डांट का बदला लेने के लिए नाबालिग ने 11 बार चाकू से हमला कर दिया.घटना की सूचना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुकान मालिक को अस्पताल पहुंचाया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जानकारी के अनुसार, यह घटना कानपुर के नवीन मार्केट की है. यहां जूते का शोरूम चलाने वाले राजू हरगुनानी शुक्रवार रात 9 बजे दुकान बंद करने जा रहे थे. उसी समय उनकी दुकान पर काम करने वाला 14 साल का लड़का वहां आ गया. उसने पहले राजू से कुछ बहस की, इसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार करने शुरू कर दिए.

नाबालिग ने दुकान मालिक पर चाकू से 11 वार किए. खून से लथपथ राजू शोरूम में गिर पड़े. इसके बाद हमलावर वहां से फरार हो गया. दुकान मालिक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.

राजू को तुरंत शहर के रीजेंसी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका ऑपरेशन किया, लेकिन हालत में कोई ज्यादा सुधार नहीं हुआ. राजू अभी वेंटिलेटर पर हैं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है.

घटना को अंजाम देने के बाद लखनऊ भाग गया था नाबालिग

इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कमिश्नर अखिलेश कुमार अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. उन्होंने कहा कि नाबालिग लड़के ने दुकानदार के डांटने पर उनकी दुकान में आकर चाकू से हमला किया. आरोपी को पकड़ लिया गया है. मालिक पर चाकू से हमला करने के बाद आरोपी लड़का लखनऊ भाग गया था, जहां शनिवार रात पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसके पास से चाकू भी बरामद कर लिया गया है.

राजू के भतीजे सुनील का कहना है कि मेरे चाचा की दो बेटियां हैं. उनके बेटा नहीं है. हमला करने वाले लड़के को चाचा ने दुकान पर कुछ दिनों पहले काम पर रखा था, लेकिन वह काम नहीं करता था. इस वजह से उसे डांटकर दुकान से हटा दिया था. इस पर वह धमकी देकर गया था कि मैं देख लूंगा. 14 वर्षीय आरोपी लड़का चमनगंज में रहता है. इस घटना के बाद नवीन मार्केट के शोरूम मालिकों में दहशत है. लोगों का कहना है कि काम बढ़ने पर हम लड़कों को रख लेते हैं, लेकिन सिर्फ डांटने पर कोई इस तरह हमला कर देगा तो कैसे चलेगा.



डेस्क

No comments