Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

लोकसभा चुनाव : बलिया से 09 और सलेमपुर से 5 नामांकन पत्र खारिज

 



 प्रेक्षक व रिटर्निग आफिसर की उपस्थिति में हुई नामांकन प्रपत्रों की स्क्रूटनी


बलिया।लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण व सकुशल ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 71-सलेमपुर और 72-बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु सामान्य प्रेक्षक मोहम्मद अली शिहाब और हरबंश सिंह ब्रैस्कोन एवं  रिटर्निग आफीसर रवींद्र कुमार और ओजस्वी राज की उपस्थिति में नामांकन पत्रों की देर शाम तक जांच/संवीक्षा की गयी। 07 मई से 14 मई तक चली नामांकन प्रक्रिया के अन्तर्गत 71-सलेमपुर और 72-बलिया लोकसभा क्षेत्र कुल 14 और 22 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था।

 

नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी भारत निर्वाचन आयोग के गाईडलाइन व नियमानुसार की गयी। जांच /स्क्रूटनी में बलिया लोकसभा क्षेत्र के 09 और सलेमपुर के 05 उम्मीदवारों का पर्चा अपूर्ण/त्रुटियुक्त/अनिवार्य प्रपत्रों का अभाव आदि कमियों के कारण खारिज हो गया है। 

*बलिया लोकसभा क्षेत्र से नामांकन प्रपत्रों के जांच/संवीक्षा में निम्न नामांकन पत्र पूर्ण रूप से सही मानक के अनुसार पाये गये*-भारतीय जनता पार्टी से नीरज शेखर, समाजवादी पार्टी से सनातन पांडेय,बहुजन समाज पार्टी से लल्लन सिंह यादव, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से रामनिवास गोंण, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से रविकांत सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से अवधेश वर्मा, आजाद समाज पार्टी से सूर्यबली प्रसाद एवं अशोक कुमार गुप्ता, प्रकाश कुमार, सुमेश्वर, रंजना, मणिंद्र और शेषनाथ राम निर्दलीय प्रत्याशी हैं।


*सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन प्रपत्रों की जांच/ संवीक्षा के उपरांत निम्न नामांकन पत्र स्वीकृत हुआ*-भारतीय जनता पार्टी से रविंद्र कुशवाहा, समाजवादी पार्टी से रमाशंकर राजभर, बहुजन समाज पार्टी से भीम राजभर, जनता क्रांति पार्टी (राष्ट्रवादी) से जय बहादुर चौहान, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्री कृष्ण, अखिल भारतीय सर्वजनहित पार्टी से श्री नारायण मिश्र, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से सूर्य प्रकाश गौतम एवं अमरेश ठाकुर और सद्दाम निर्दलीय प्रत्याशी।


*बलिया लोकसभा क्षेत्र से पर्चा खारिज होने वालों में- राष्ट्रीय समाज दल से ओमप्रकाश पांडेय,एकम सनातन भारत दल से अजीत कुमार तिवारी, राष्ट्रीय उदय पार्टी से राजकुमार, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक से डॉक्टर अवधेश चौधरी, भारतीय जननायक पार्टी से वैभव सिंह, नेशनलिस्ट जनशक्ति पार्टी से प्रीतमदेव रमाशंकर राजभर एवं अवधेश उपाध्याय चंद्रभान और नवीन कुमार राय निर्दलीय प्रत्याशी।*


*सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र खारिज हुआ*-जनता समता पार्टी से कालिका तिवारी, समझदार पार्टी से अवधेश सिंह एवं बृजभूषण चौबे, सुनील कुमार आदर्श और शशिकांत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में।


रिटर्निग आफिसर रवींद्र कुमार द्वारा बताया गया कि नामांकन फार्म देते समय सभी प्रपत्रों के साथ चेकलिस्ट दिया गया था। जिन्होंने चेकलिस्ट के अनुसार फार्म कम्पलीट रूप से नही भरकर जमा किया था,उनके फार्म को रिजेक्ट करते हुए रिजेक्ट कारण का विवरण दिया गया है। नामांकन पत्रों की पूरी स्क्रूटनी प्रक्रिया सीसीटीवी कवरेज के साथ वीडियोग्राफी के आवरण में सम्पन्न हुई। स्क्रूटनी  कार्य में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 17 मई को अपरान्ह् 03 बजे तक अपना नामांकन वापस ले सकते है। तत्पश्चात् प्रत्याशियों की फाइनल सूची सर्वाजनिक कर दी जायेगी।


By @Dhiraj Singh

No comments