Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

14 मई को 15 प्रत्याशियों द्वारा किया गया नामांकन-पत्र दाखिल




*शान्तिपूर्ण व सुरक्षित वातावरण में संचालित हुए नामांकन कार्य


बलिया। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु लोकतंत्र के महापर्व में 71-सलेमपुर और 72- बलिया संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र लेने और दाखिल करने का कार्य शांतिपूर्ण और सुरक्षित वातावरण में संपन्न हुआ। आज आठवें दिन बलिया लोकसभा क्षेत्र से 09 और सलेमपुर से 06 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।


बलिया लोकसभा क्षेत्र के लिए आजाद समाज पार्टी से सूर्यबली प्रसाद, नेशनलिस्ट जनशक्ति पार्टी से प्रीतमदेव राजभर, स्वतंत्र दल से मणिंद्र,प्रकाश कुमार, सुमेश्वर, रंजना, चंद्रभान, शेषनाथ एवं नवीन कुमार राय निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में  रिटर्निंग ऑफिसर रवींद्र कुमार और सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र के लिए जनता क्रांति पार्टी से जय बहादुर चौहान, बहुजन मुक्ति पार्टी से श्रीकृष्ण, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से सूर्य प्रकाश, समझदार पार्टी से अवधेश सिंह, जनता समता पार्टी से कालिका तिवारी एवं सुनील कुमार  निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रिटर्निंग ऑफिसर ओजस्वी राज के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।नाम निर्देशनों की जांच 15 मई तक पूर्ण की जाएगी। प्रत्याशी अपने नाम की वापसी 17 मई को कर सकते हैं ।



By- Dhiraj Singh

No comments