बलिया में तीन वाहनों को 40 बच्चों से भरी तेज रफ्तार स्कूल बस ने मारी टक्कर, पांच घायल
बलिया : बलिया में तीन वाहनों को 40 बच्चों से भरी तेज रफ्तार स्कूल बस ने मारी टक्कर, पांच घायल. बलिया-सिकंदरपुर मार्ग पर बहादुरपुर के पास मंगलवार को तेज रफ्तार स्कूल बस ने तीन वाहनों में टककर मार दी. इससे मौके पर कुछ देर के लिए भगदड़ की स्थिति हो गई. दुर्घटना में कमांडर जीप और बाइक पर सवार पांच लोग घायल हों गए . घटना के दौरान बस में बैठे बच्चे भी शोर बचाने लगे . आसपास के लोगों ने बस से बच्चों को सकुशल बाहर निकाला और घायल लोगों को अस्पताल भेजवाया . घटना की जानकारी होने पर जिला अस्पताल के चिकित्सक भी अलर्ट हो गए . सीएमएस समेत डाक्टरों की टीम इमरजेंसी में पहुंच गई . बसंतपुर स्थित कैस्टर ब्रिज की स्कूल बस छुट्टी के समय बच्चों को लेकर शहर की ओर आ रही थी . इस बीच बहादुरपुर के पास अचानक बस अनियंत्रित हो गई . अपने सामने की बाइक , कमांडर जीप और कार को टक्कर मार दी . इसमें कोर्ट में तारीख पर जा रहे बाइक सवार सिकंदरपुर क्षेत्र के जमालपुर निवासी अनिल, अजीत और हरपुर निवासी बबलू प्रजापति के साथ कमांडर जीप में सवार सिकंदरपुर क्षेत्र के बड़ी मीनार निवासी अजीमुननिशा और उनकी बहू तरन्नुम घायल हो गए . घटना के दौरान बस में मौजूद करीब 40 बच्चों में से किसी को कोई चोट नहीं आई . स्थानीय लोगों ने बताया कि बस का ब्रेक फेल हो जाने से यह घटना हुई . पुलिस मामले की जांच कर रही है . घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए दौड़ पड़े . घायलों के अस्पताल पहुंचते ही इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात फार्मासिस्ट अशोक सिंह ने सभी को अलर्ट कर दिया . सीएमएस डा . एसके यादव ने बताया कि बबलू प्रजापति की हालत नाजुक होने पर उन्हें वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है . शेष चार का उपचार किया जा रहा है .
By- Dhiraj Singh
No comments