Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाइक सवार को बचाने में पुलिया से टकराई कार, चालक की मौत

 


फ़ाइल फोटो


 *रतसर-टड़वा मोड़ के पास हुआ हादसा



रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के भैरव बांध रतसर-टड़वामोड़ के पास बुधवार की दोपहर करीब एक बजे बाइक सवार को बचाने में कार पुलिया से टकरा गई। जिसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक की शिनाख्त प्रदीप कुमार मिश्रा 36 वर्ष पुत्र भोला नाथ मिश्र निवासी मसहां थाना गड़वार जनपद बलिया के रूप में की गई।बताया जा रहा है कि गड़वार थाना क्षेत्र के मसहां गांव निवासी प्रदीप कुमार मिश्रा अपने गांव से कार की सर्विसिंग कराने के लिए रतसर आए थे। कार की सर्विसिंग होने के बाद वापस अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही भैरव बांध रतसर-टड़वा मोड़ के पास पहुँचे कि अचानक बाइक सवार आ गया। जिसे बचाने में कार पुलिया से टकरा गई। टक्कर इतना बेजोड़ था कि कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और परिजनों को घटना की सूचना दी। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। मृतक कुशीनगर में एनएलटी कंपनी में मैनेजर के पद पर तैनात था। मृतक की शादी 25 मई 2022 को अनामिका मिश्रा के साथ हुई थी। मृतक की छःमाह की एक पुत्री है।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments