ट्रांसफार्मर में आई खराबी, तीन दिनों से हजारों की आबादी भीषण गर्मी में परेशान, मौके पर पहुंचे जेई ने विद्युत आपूर्ति कराया बहाल
गड़वार (बलिया) रतसर विद्युत उपकेन्द्र के ग्राम पंचायत जनऊपुर में 100 केवी का लगा ट्रांसफार्मर विगत तीन दिनों से खराब हो जाने के चलते आधा गांव अंधेरे में डूबा हुआ था। इससे उपभोक्ताओं को बिजली का लाभ नही मिल पा रहा था। जिसकी सूचना सैकड़ो बिजली उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग के अधिकारियों को देते हुए ट्रांसफार्मर बनवाने की मांग की। गुरुवार को गांव में पहुंचे जेई सुरेन्द्र गुप्ता के साथ अन्य बिजली कर्मचारियों ने मेगर से परीक्षण कर बिजली का फाल्ट दूर कराते हुए गुरुवार को विद्युत आपूर्ति बहाल करा दी गई। बताते चलें कि विद्युत उपकेन्द्र रतसर के पूर्वी फीडर से ग्राम पंचायत जनऊपुर में विद्युत आपूर्ति की जाती है विगत तीन दिन पूर्व ट्रांसफार्मर में फाल्ट आने के कारण आधे गांव की बिजली पूरी तरह से ठप हो गई थी। भीषण गर्मी में मोबाइल चार्जिंग, समर्सिबल,कूलर, पंखा सहित अन्य उपकरण शो पीस बन गया था। हालांकि जेई ने बिजली विभाग के कर्मचारियों को गांव में भेजकर विद्युत आपूर्ति बहाल कराने का पूरा प्रयास किया। लेकिन सफलता नही मिली। गुरुवार को जेई अपने कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंच कर फाल्ट दूर कराते हुए विद्युत आपूर्ति बहाल करा दिया साथ ही गांव में अनाधिकृत रूप से डबल कनेक्शन लेकर बिजली जलाने वाले लोगों का केबल काट दिया साथ ही कड़ी चेतावनी देते हुए उन्हें आगाह किया कि अगर कोई भी उपभोक्ता अनाधिकृत रूप से बिजली कनेक्सन जलाते हुए पकड़ा गया तो उन पर कठोर रूप से विभागीय कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर एसएसओ राजेश यादव,लाइन मैन प्रभाकर शुक्ला एवं अरविंद राजभर मौजूद रहे।
रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय
No comments