Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत

 



बलिया। थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सहरस पाली चट्टी पर ट्रक/डंपर की चपेट में आने से एक छात्र की मौत हो गई। घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। जिसके कारण एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सूचना पर पहुंची सतनी सराय पुलिस चौकी एवं कोतवाली पुलिस ने काफी प्रयास, मान मनौवल  व आश्वासन के बाद चक्का जाम समाप्त कराया। 


जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के सहरस पाली निवासी अवनीश प्रजापति (लगभग 14 वर्ष) पुत्र नंदलाल प्रजापति सोमवार की सुबह स्कूल जा रहा था कि विपरीत दिशा के तरफ से तेज गति से आ रही ट्रक/डंपर ने उसे धक्का मार दिया। जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा नेशनल हाईवे को जाम से समाप्त कराते हुए लड़के के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि एनएच- 31 मुख्य सड़क पर ही बेतरतीब ढंग से दुकानदार द्वारा पटरी पर अतिक्रमण कर रखे गए गिट्टी बालू के कारण लड़के को ट्रक से बचने का जगह नहीं मिल पाया।



रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी

No comments