सरयू नदी तैर कर नदी के उस पार अपना खेत जुतवाने जा रहे किसान की डूबने से मौत
बलिया : सुरेमनपुर दियरांचल के गोपालनगर गांव निवासी परमेश्वर साह (68) का गांव के सामने मंगलवार को दोपहर 12 बजे के लगभग सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई । गोपालनगर चौकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया।
परिजनों ने बताया कि सरयू नदी तैर कर नदी के उस पार अपना खेत जुतवाने के लिए परमेश्वर साह जा रहे थे कि वह डूब गए। आये दिन सरयू नदी में नाव नही रहने पर परमेश्वर साह तैर कर अपने खेतों में चले जाते थे। मंगलवार को वह नदी नही पार कर सके और डूबने से उनकी मौत हो गई। स्थानीय मल्लाहों ने शव को नदी से बाहर निकाला।
By- Dhiraj Singh
No comments