मतदान में ड्यूटी के लिए कैम्प कर रहे होमगार्ड के जवान हीट वेब से राहत के लिए राहगीरों को पीला रहे शरबत
रेवती (बलिया) मतदान में ड्यूटी के लिए आए (कैम्प) कर रहे होमगार्ड के जवानों की मानवीय संवेदना की लोगों द्वारा काफ़ी सराहना की जा रही। मिर्जापुर से आकर शेमुषि विद्यापीठ रेवती पर कैम्प किए हुए होम गार्ड के जवान अपने अधीनस्थ अधिकारी प्रेम निवास तथा नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में हीट वेव को देखते हुए सड़क पर आते जाते राहगीरों, बाईक चालकों आदि को नीबू,चीनी, पानी में बर्फ मिला शरबत पिलाने का दो दिन से कार्य कर रहे हैं। उनके इस पुनीत कार्य की राहगीरों द्वारा काफी सराहना की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments