एपेक्स स्कूल में टॉपर्स का किया गया सम्मान
बलिया : गड़वार क्षेत्र के बभनौली स्थित एपेक्स स्कूल के प्रांगण में बोर्ड परीक्षा में विद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण करके सम्मान किया गया। सीबीएसई के द्वारा 13 मई को हाई स्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जिसमें विद्यालय के छात्र अजीत यादव ने 95.16प्रतिशत अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान , 92% अंक प्राप्त करके आशीष यादव ने द्वितीय स्थान तथा 91.5 प्रतिशत अंक प्राप्त करके सिद्धार्थ पांडे और प्रतीक यादव ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया तो वहीं विद्यालय की छात्राएं रेखा यादव 89%, ममता यादव 86%, शगुन मिश्रा 86%, पूजा यादव 85%, साक्षी पांडे 84.5 % रीतांशी यादव 83%, श्रद्धा कुमारी 81% तथा छात्र रोहित यादव 84%, अमन राजभर 83%,पार्थ शर्मा 82%,तुषार राज 81% तथा रितेश सिंह ने 79% अंक प्राप्त करके विद्यालय परिवार का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक इंजीनियर धनंजय उपाध्याय जी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए जीवन में सफलता के उच्चतम शिखर पर पहुंचने का कामना किया तथा सभी छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण करके उनको सम्मानित किया और प्रधानाचार्य आर.एन. सर ने सभी विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया।
By- Dhiraj Singh
No comments