बड़ी खबर : बलिया रेलवे स्टेशन मालगाड़ी के चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत
बलिया : बलिया रेलवे स्टेशन मालगाड़ी के चपेट में आने से दो युवकों की मौके पर ही मौत। बलिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक मालगाड़ी की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
राजकीय रेलवे पुलिस के अनुसार बलिया रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को अपरान्ह शशिकांत खरवार (32) और सूर्य प्रकाश सिंह (29) प्लेटफार्म नंबर दो से रेलवे पटरी पार करते हुए एक नंबर प्लेटफार्म पर आ रहे थे कि इसी समय वाराणसी की ओर जा रही मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी।
राजकीय रेलवे पुलिस प्रभारी सुभाष चन्द्र ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के समय समय मालगाड़ी बलिया रेलवे स्टेशन से गुजर रही थी।
By- Dhiraj Singh
No comments