Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नहाते समय हैंडपंप में उतरा करंट, युवक की मौत, दो मासुमों के सिर से उठा पिता का साया



गड़वार(बलिया) क्षेत्र के मनियर गांव में एक व्यक्ति की विद्युत स्पर्शाघात से मौत हो गई।जिससे परिजनों में कोहराम मच गया।मनियर गांव निवासी सत्येंद्र सिंह(35)वर्ष पुत्र रामकिशुन सिंह अपने घर के बाहर लगे हैंडपाईप से स्नान कर रहे थे।हैंडपाईप में समर्सिबल लगा हुआ था।स्नान करते समय ही हैंडपाईप में किसी कारण वश विद्युत करन्ट प्रवाहित हो गया। करंट लगने से सत्येंद्र वहीं अचेत हो गए।आनन फानन में परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय ले जाया गया।जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बताते चले कि चार भाइयों में सबसे छोटे सत्येन्द्र सिंह बलिया रोडवेज पर फास्टफूड की दुकान चलाकर अपना जीविकोपार्जन करते थे। पांच साल पूर्व उनकी शादी हुई थी। दो पुत्र आनंद प्रकाश पांच वर्ष एवं राजप्रकाश तीन वर्ष है वहीं घटना के बाद पत्नी पिंकी सिंह दहाड़े मारकर रोने लगी। वहीं दोनों बच्चे पिता के चेहरे देख स्तब्ध थे। मृतक के पिता रामकिशुन सिंह रोडवेज इम्पलायज यूनियन ( ड्राईवर ) के जिलाध्यक्ष थे।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments