लोड की वजह से विद्युत की आपूर्ति कभी हाई तो कभी हो रही लो
रेवती (बलिया) गर्मी व उमस के चलते इस समय बिजली की खपत बढ़ गई है। जर्जर तारों व लोड की वजह से नगर में बीते कुछ दिनों से विद्युत की आपूर्ति कभी हाई तो कभी लो हो जा रही है। जिसके चलते पूरे कस्बे की तीस हजार की आबादी प्रभावित हैं।
तारों के स्पार्किंग ,टूट कर लटकने, हवा के चलते एक घंटे में आधा दर्जन से अधिक बार बिजली टिप कर जा रही है। लोड के चलते जब तब किसी वार्ड में ट्रांसफार्मर जल जाता है। ऐसे में नगर पंचायत में मौजूद मोबाइल ट्रांसफार्मर लगाकर आपूर्ति सुनिश्चित कर ली जा रही है। वर्तमान में नगर में लगे सभी ट्रांसफार्मर ठीक है। संबंधित विभाग के कर्मियों का कहना है कि विद्युत आपूर्ति की जनपद स्तर से मांट्रिग की जा रही है।
पुनीत केशरी
No comments