विक्रमपुर पश्चिम में धूमधाम से आयोजित किया गया काशीनाथ बाबा की पूजा
मनियर, बलिया । काशीनाथ बाबा की पूजा मंगलवार को ग्राम पंचायत विक्रमपुर पश्चिम के मौजा रंजीतपुर ठूठीबारी में आयोजित हुआ जिसमें रसड़ा के नागपुरा निवासी पंथी सुरेश बाबा ने उपला पर अग्नि प्रज्वलित कर चमत्कार दिखाया ।तत्पश्चात खौलते हुए दूध से स्नान किया एवं तरह-तरह के हैरतगंज करनामें दिखाए। पूजा में काफी संख्या में ग्रामीणों के भीड़ उमड़ी थी ।यज्ञ के दौरान घोड़े भी मौजूद रहे। काशीनाथ बाबा पूजा में जजमान के रूप में बबन यादव सपत्नीक व ग्राम पंचायत मनियर दियरा टुकड़ा नंबर दो के ग्राम प्रधान जवाहर राजभर सपत्नीक मौजूद रहे। पंथी सुरेश बाबा ने काशीनाथ बाबा के पूजा के विषय में बताया कि द्वापर में मथुरा में बाल्यावस्था के दौरान भगवान श्री कृष्ण ने मथुरा वासियों से इंद्र की पूजा को बंद करा दिया था जिसे कुपित होकर इंद्र ने मथुरा में घनघोर बारिश कराया। मथुरा वासी त्राहिमाम त्राहिमाम करने लगे। पशुओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा ।मथुरा वासी श्री कृष्ण को पुकारे। श्री कृष्ण ने अपने एक अंगुली से गोवर्धन पर्वत को उठा लिया जिसके नीचे मथुरा वासी एवं सभी मवेशी आ गए और इन मवेशियों को राहत मिली। फिर इंद्र ने पता लगाया तो देखा कि मथुरावासी सुरक्षित है ।इसके बाद वह ब्रह्मा के पास गए तथा निवेदन किया कि एक 13 वर्ष का बालक हमारे खिलाफ मथुरा वासियों को भड़काया है तथा उनकी सुरक्षा के लिए उसने गोवर्धन पर्वत को एक उंगली पर उठा लिया है। इस पर ब्रह्मा ने इंद्र को फटकार लगाई तथा कहा कि तुम्हें घमंड हो गया है। तुम पहचान नहीं पा रहे हो । स्वयं विष्णु श्री कृष्ण के रूप में मथुरा में विराजमान है जिसे तुम बालक समझ रहे हो वह परमपिता परमेश्वर है। इस पर इंद्र का अहंकार टूटा। उसने भगवान श्री कृष्ण एवं मथुरा वासियों से माफी मांगी। फिर काशी नरेश को स्वप्न में आया कि तुम मथुरा पहुंचो और वहां गोवर्धन पर्वत की पूजा करो।काशी नरेश द्वारा गोवर्धन पर्वत की पूजा करने के नाम पर इस पूजा का नाम काशीनाथ बाबा की पूजा पड़ा। काशीनाथ बाबा के पूजा करने से खास तौर से मवेशियों को काफी लाभ मिलता है और पशुपालक अन धन से संपन्न होते हैं ।पशुओं को किसी प्रकार का रोग नहीं होता। इसके अतिरिक्त उन्होंने आने वाले दिनों के विषय में भविष्यवाणी की। इस मौके पर बांसडीह विधानसभा के विधायक केतकी सिंह के पति शांत स्वरूप सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, मंडल अध्यक्ष मनियर सीतांशु गुप्ता, राजेंद्र यादव, पुर्व जिलापंचायत सदस्य एच एन पाल, कमलेश यादव, त्रिलोकी यादव, प्रभुनाथ पटेल, राम जी यादव, पूर्व प्रधान कंचन यादव, सत्यनारायण पटेल, मंटू यादव, त्रिलोकी यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments