नाबालिक युवती को अगवा कर भगाने के मामले में पुलिस ने युवक के उपर मुकदमा दर्ज किया
मनियर, बलिया। मनियर पुलिस ने नबालिक युवती को अगवाकर भगाने के मामले में दादी की तहरीर पर आरोपी युवक के उपर मुकदमा दर्ज कर करवाई में जुटी ।मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव निवासी नाबालिग युवती की दादी ने मनियर पुलिस को तहरीर देकर कथित गुहार लगाई है कि मेरे पड़ोसी गांव के युवक ने मेरी नातिन को अगवा कर भगा ले गया है। आरोप लगाया है कि मेरी नातिन की उम्र आधार कार्ड के हिसाब से 13 वर्ष है। जो नाबालिक है । नाबालिग युवती की दादी की तहरीर पर पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी है। इस संबंध में थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने बताया कि नाबालिग युवती की दादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments