Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

नहीं रहें न्यूज एजेन्सी के हाकर रामचन्द्र प्रसाद




मनियर, बलिया ।  पूर्व में रहे अमर उजाला ,जागरण ,हिन्दुस्तान आज पेपर न्यूज एजेन्सी के हाकर रामचन्दर प्रसाद 70 वर्ष की मृत्यु बुधवार रात आठ बजे हृदय गति रूकने से मौत हो गयी । परिजनो से मिली जानकारी के अनुसार वे लम्बे समय से विमार चल रहे थे । बुधवार की रात अचानक तबीयत बिगडी़ परीजनन अभी हास्पीटल ले जाने की तैयारी कर रहे थे कि उन्होने घर पर ही दम तोड़ दिया । हाकर के मौत होतेे ही परिजनो मे कोहराम मच गया उनकी पत्नी दीघा  देवी का रोते रोेते बुरा हाल था ,वे अपने पिछे दो लड़के अशोक कुमार 35वर्ष  व राजेश कुमार 30वर्ष सहित  भरा पुरा परिवार छोड़ कर चले गये ।उनका अन्तिम संस्कार सरजु नदी के पावन तट पर किया गया । पौत्र पवन कुमार ने गुरूवार  को मुखाग्नि दी ।


प्रदीप कुमार तिवारी

No comments