बीस पेटी बंटी बबली देशी शराब के साथ दो को गिरफ्तार कर भेजा जेल
मनियर, बलिया : मुखबीर की सुचना पर SOG/सर्विलांस सेल बलिया व थाना मनियर की पुलिस टीम द्वारा 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 04 बोरे में 20 पेटी बंटी बबली देशी शराब, 01 अदद मोटर साईकिल व 02 अदद नाजायज चाकू बरामद कर संमबन्धित धारा में गिरफ्तार आरोपियो पर मुकदमा पजिकृत कर चलान कर दिया ।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में चलाए जा रहे अभियान के कम्र में SOG टीम व पुलिस को सुचना मिली कि 02 नफर अभियुक्तगण1. अखिलेश यादव पुत्र राजेन्द्र यादव निवासी बिजलीपुर थाना मनियर जनपद बलिया उम्र 28 वर्ष 2. प्रियांशु यादव पुत्र तहसीलदार यादव निवासी नेमा का टोला(सिवान कला) थाना सिकन्दरपुर जनपद बलिया उम्र 20 वर्ष को निपनिया दीयर के पास से समय करीब 08.10 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से 04 बोरे में 20 पेटी बंटी बबली देशी शराब, 01अदद मोटर साईकिल व 02 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ । थाना मनियर द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments