बलिया छपरा रेलखंड पर ट्रेन से कटकर युवक की मौत, सनसनी
बलिया : बलिया छपरा रेलखंड के बकुल्हा मांझी रेलवे स्टेशनो के बीच सरयू नदी पर बने रेलपुल पर बुधवार एक अज्ञात युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रेलवे पुल के यूपी से बिहार की तरफ आ रहा कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रेन के चपेट में आ गया। यह हादसा रेलवे पुल पाया संख्या 4 व 5 के बीच का है ।
घटना की सूचना पर बिहार की पुलिस मौके पर पहुँची किन्तु शव के यूपी में होने के कारण वह वापस लौट गई। बाद में चाँददीयर चौकी पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लिया।
उक्त युवक सफेद रंग का शर्ट व स्लेटी रंग पैंट पहने हुए था।
By- Dhiraj Singh
No comments