सड़क की पटरी पर गिट्टी बालू की दुकान के चलते आये दिन होती है दुर्घटनाएं
बलिया । बलिया से लगायत बैरिया तक एनएच- 31 के विभिन्न चट्टी-चौराहों पर दुकानदारों द्वारा मुख्य सड़क के पटरी पर ही अतिक्रमण करके गिट्टी-बालू बेचा जाता है। दुकानदार ट्रक के ट्रक छोटी-बड़ी विभिन्न प्रकार की गिट्टियां एवं बालू मुख्य सड़क के पटरी पर ही बेंचने के लिए फैलाकर रखते हैं। जिसके कारण आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं। शासन-प्रशासन के आलाधिकारी इस मुख्य सड़क से आते जाते रहते हैं। लेकिन मुख्य सड़क के पटरी से पीच सड़क तक बेतरतीब ढंग से फैले गिट्टी-बालू देखने के बाद भी इन दुकानदारों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं किया जाता हैं।
रिपोर्ट त्रयंबक पांडेय गांधी
No comments