Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्रद्धा से मनी मां राधिका देवी की प्रथम पुण्यतिथि, भंडारे का किया गया आयोजन

 



गड़वार (बलिया) सेवानिवृत्त एसडीओ इं०तारकेश्वर पाण्डेय ने जनऊपुर स्थित अपने आवास पर शनिवार को अपनी मां स्व. राधिका देवी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर गरीब,मजलूम व समाज के वंचित लोगों के लिए भंडारे का आयोजन किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि मां ने हमेशा गरीबों की सेवा की। उनके संस्कारों से ही हमें भी यह प्रेरणा मिली है कि हम भी गरीबों की मदद करें। शनिवार को प्रातः पूरे परिवार के साथ ही गांव के लोगों ने सर्वप्रथम स्व.राधिका देवी की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि दी। तारकेश्वर जी ने बताया कि मां को सतत्,नित्य,निरंतर,अनवरत स्मरण कर प्रणाम करता हूं और उनकी शालीनता,सौम्यता और उनके व्यक्तित्व का सौंदर्य मेरे लिए आदर्श व प्रेरणादायक है। हमारे व्यवहार एवं संस्कार में मां का ही अंश है।मां द्वारा परिवार के लिए किए गए तप,त्याग व समर्पण को बार-बार प्रणाम करता हूं। 25 मई 2023 को माताश्री का देवलोक गमन हुआ था। माताश्री की स्मृति में इं० तारकेश्वर पाण्डेय ने गरीब मेधावी छात्रों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के साथ ही गांव में गरीब बेटी की शादी के लिए कई तरह के कदम उठाए है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राजेश पाण्डेय,बालचंद पाण्डेय,सर्वजीत पाण्डेय,जितेन्द्र पासवान,मुलायम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments