तीसरी बार भारी बहुमत से बनने जा रही दिल्ली में भाजपा की सरकार : केतकी सिंह
रेवती, बलिया । विधायक केतकी सिंह ने नगर के विभिन्न मुहल्लों में अलग अलग आयोजित आधा दर्जन नुक्कड़ सभाओं में जनता से सीधे संवाद किया। अपने संबोधन में कहा कि इस बार भी दिल्ली में भाजपा की भारी बहुमत की सरकार बनने जा रही है।भाजपा सरकार की सारी योजनाओं का लाभ हर जाति धर्म के लोगों को एक समान मिल रहा है। सपा सरकार में रेवती हडिया तथा रेवती कुसौरी संपर्क मार्गो पर दस वर्षों में बिना सड़क पर काम हुए उसका पैसा उठा लिया गया है। इसकी जांच चल रही है। रेवती हडिया मार्ग की मरम्मत का कार्य शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। रेवती स्टेशन पर छपरा लखनऊ उत्सर्ग एक्सप्रेस का ठहराव पहले से है। इधर सांसद रविन्द्र कुशवाहा जी के प्रयास से सारनाथ दुर्ग, बलिया सियालदह तथा छपरा वाराणसी इंन्टरसिटी तीन तीन ट्रेनों का ठहराव हो रहा है। चुनाव बाद इसे स्टेशन बहाल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। बीते विधानसभा चुनाव में रेवती कस्बे में मुझे 5200 मत मिला था। इस बार रविन्द्र कुशवाहा जी को आपका इससे भी अधिक स्नेह व आशीर्वाद मिलना चाहिए।
स्व. राणा प्रताप सिंह के आवास पर आयोजित नुक्कड़ सभा के दौरान भाजपा नेता मानू सिंह ने विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मांडलू सिंह, रवि उपाध्याय, हरेंद्र सिंह, राणा यादव, पृथ्वी राज पांडेय आदि मौजूद रहे।
मठिया बाजार, साहनी व राजभर बस्ती, बृजेश उपाध्याय के आवास, सुरेंद्र तुरहा के द्वार पर आयोजित जन संवाद के दौरान अभिज्ञान तिवारी, मुकेश पांडेय,भोला ओझा, अनिल पांडेय,सुनील केशरी आदि द्वारा विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत व सम्मान किया गया।
पुनीत केशरी
No comments