Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

श्री विष्णु महायज्ञ की नौ दिवसीय कलश यात्रा निकली,देवी देवताओं के जयघोष से वातावरण हुआ भक्तिमय



गड़वार (बलिया) क्षेत्र के गड़वार- बलिया मार्ग पर नवादा मोड़ स्थित श्री निर्मल ब्रह्मबाबा स्थान पर आयोजित श्री विष्णु महायज्ञ की नौ दिवसीय कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ गुरुवार को श्री श्री  108 बालसंत शक्तिपुत्र जी महाराज (बुलेट बाबा ) के सानिध्य में निकाली गई। यात्रा में कई गांवों के शामिल सैकड़ों महिला व पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा लगायी जा रही विभिन्न देवी-देवताओं की जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सर्व प्रथम यज्ञ स्थल भारी संख्या में श्रद्धालु महिला एवं पुरुष कलश लेकर मां काली धाम बभनौली पहुंचें। वहां से पूजित जल लेकर श्रद्धालु जन सिर पर कलश रखकर पूरा गांव भ्रमण किए। पुनः कलश यात्रा यज्ञस्थल पर आकर संपन्न हुर्ई। समिति से जुड़े सदस्यों ने बताया कि श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन स्वामी हरिहरानंद जी महाराज के पावन पुण्यतिथि के अवसर पर 31 मई तक चलने वाले श्री विष्णु महायज्ञ में काशी, मथुरा,वृन्दावन अयोध्या एवं भृगुक्षेत्र से प्रसिद्ध विद्वानों द्वारा रामकथा की अमृत वर्षा होगी। वहीं प्रतिदिन वृंदावन से पधारी रासलीला मंडली  द्वारा शाम को कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर मां कालीधाम बभनौली यज्ञ समिति के कार्यकर्ता व भारी संख्या मे श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments