नगर पंचायत में दुर्व्यवस्थाओ को लेकर सभासदो ने ईओ को शौपा ज्ञापन
मनियर, बलिया । नगर पंचायत में दुर्व्यवस्था व आऊट शोसिगं के कर्मचारीयो की लिस्ट की जानकारी को लेकर मंगलवार को सभासदों ने ईओ मनियर मनोज पाण्डेय को ज्ञापन देकर सुधार की मांग की।
सभासदों की मांग है कि नगर में साफ सफाई, लाइट, आउटसोर्सिंग में रखे गए नये व पुराने कर्मचारियों की लिस्ट उपलब्ध करायी जाय तथा नगर में कराए गए कार्यो का आय व्यय का ब्यौरा मांगा है। पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि दो माह पहले आप से मौखिक रूप से मांग की गयी थी लेकिन आप ने उपलब्ध नहीं कराया । सभासदों ने बताया कि यदि एक सप्ताह के भीतर हम सभी के मांगों पर ध्यान नही दिया गया तो कार्यालय पर धरना देने को बाध्य होंगे। ईओ ने अश्वासन दिया कि आप कि मांगो पर बिचार किया जायेगा इस मौके पर सभासद राजकुमार गुप्ता, बृजेश वर्मा, सभासद प्रतिनिधि अभिमन्यु बागी, रवि वर्मा, अभिषेक कुमार आदि रहे।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments