चुनाव के मद्देनजर एक अंतरराज्यीय व दो जनपदीय चेक पोस्ट स्थापित
रेवती (बलिया)। स्थानीय पुलिस द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अपने थाना क्षेत्र में दो जनपदीय तथा एक अंतरराजीय चेक पोस्ट स्थापित कर उसे आन लाइन कर दिया है।
उक्त जानकारी देते हुए एसओ रोहन राकेश सिंह ने बताया कि गोपालनगर में बनाए गए चेक पोस्ट पर सरयू नदी के जलमार्ग से आने जाने वालो पर आन लाइन मांट्रिग की जाऐगी।फोर्स आने के बाद एनएसबी को उक्त पोस्ट पर तैनात कर दिया जाएगा। जबकि गायघाट तथा गंगा पाण्डेय के टोला चेक पोस्ट पर जनपद स्तरीय फोर्स की तैनाती होगी। फोर्स के ठहरने के लिए लिए मनस्थली एजुकेशन सेंटर, शेमुषि विद्यापीठ, गोपाल जी महाविद्यालय, गोपाल जी मेमोरियल स्कूल तथा आरएनपी पब्लिक स्कूल, पांच विद्यालय अधिकृत की गई है।
पुनीत केशरी
No comments