एकतिजिया के मेले से उच्चको ने उड़ाई मोटरसाईकिल
मनियर, बलिया । क्षेत्र के रामपुर दक्षिण निवासी शेख सफरूद्दीन ने मनियर थाने पर तहरीर देकर गुहार लगायी है कि प्रार्थी एकतिजिया के मेला देखने हीरा होन्डा स्पलेन्डर से गया था मेले में गाडी़ स्टैन्ड न होे के कारण जहां और गाड़िया थी वही गाड़ी खडा़कर मेले मे चला गया मेला घुमकर वापस आया तो वहां गाडी़ नही पाया बहुत खोजबीन की लेकिन नहीं मिला । मेरी सुचना दर्ज कर ले अगर कहीं मेरी गाडी़ कही मिले तो हमे बताने का कष्ट करे तहरीर के बाद पुलिस कारवाई में जुटी हुई है ।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments