सातवें चरण के चुनाव को सकुशल संमपन्न कराने के लिए पुलिस संग पैैरा मिलिट्री ने किया फ्लैग मार्च
मनियर, बलिया । सातवें चरण के लोकसभा चुनाव को सकुशल संमप न्न कराने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस के साथ पैरा मिलिट्री के जवानों ने पूरे नगर में फ्लैग मार्च किया। संदेश दिया कि सकुशल मतदान कराने के लिए जवान पुरी तरह मुस्तैद है। तथा शत् प्रतिशत मतदाता निर्भीक होकर अपने मत का प्रयोग करे। अगर कोई मतदान अपने पक्ष में करने के लिए दबाव बना रहा है तो प्रशासन को सुचित करे प्रशासन हर स्तर से निपटने के लिए कटीबध है ।
थानाध्यक्ष मंतोष सिंह ने बताया कि तीन विद्यालयों में करीब तीन सौ जवानों रहने की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।शांति तरीके से मतदान कराया जाए इसके लिए पुलिस के साथ पैरा मिलीट्री का फ्लैग मार्च कराया गया शान्तीपुर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है।
प्रदीप कुमार तिवारी
No comments