बाइक सवार झपटमारों ने महिला के गले से झपटा सोने का चैन
बलिया । तालिबपुर -रानीगंज मार्ग पर शनिवार को सुबह 5:30 बजे के लगभग टहलने निकली महिला के गर्दन से बाइक सवार झपटमारो ने सोने का चैन झपट लिया। महिला के शोर मचाने पर काफी संख्या में सुबह टहलने वाले लोगों की भीड़ जुट गई।
उल्लेखनीय है केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के इंस्पेक्टर पद से रिटायर्ड सुरेंद्र भारती निवासी झंडा भारती के मठिया थाना बैरिया की पत्नी लालसा देवी अपने जेठानी शिवकुमारी देवी के साथ सुबह टहलने निकली थी। तालिबपुर-रानीगंज मार्ग पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवां से पहले सामने से आए पल्सर बाइक सवार दो युवकों ने लालसा देवी के गले से सोने का चैन झपट लिया और भाग खड़े हुए। घटना की सूचना पर 112 डायल पुलिस वैन मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेकर बैरिया थाने पर इसकी सूचना दी। इस संदर्भ में पुलिस का कहना है कि इस मार्ग पर कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे। गुप्त घटना से सुबह टहलने वाली महिलाओं में भय का माहौल है।
By- Dhiraj Singh
No comments