कोयला लाने निकला दुकानदार नहीं पहुंचा घर, दिया तहरीर प्राथमिकी दर्ज
हल्दी, बलिया ।थाना क्षेत्र के स्थानीय चट्टी पर स्थित मिठाई दुकानदार मंगलवार को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। परिजनों ने उसे पूरे दिन ढूंढने के बाद बुधवार को हल्दी थाने में तहरीर दी है।इस मामले में पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सुल्तानपुर गांव निवासी भरत प्रसाद की हल्दी चट्टी पर काफी पुरानी मिठाई की दुकान है। भरत का बड़ा बेटा दीपक गुप्ता 30 वर्ष मंगलवार को दुकान के लिए कोयला लाने के लिए सुबह में साढ़े आठ बजे सीताकुंड के लिए निकला। काफी देर तक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को चिंता होने लगी। दिनभर अपने रिस्तेदारो व अन्य स्थानों पर काफी तलाश किया, नहीं मिला तो भरत प्रसाद ने बुधवार को अपने पुत्र दीपक गुप्ता 30 की लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गई है।
रिपोर्ट : एस के द्विवेदी
No comments