Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य सकुशल संपन्न




बलिया। 01 जून को सातवें चरण के चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए आज जिला निर्वाचन अधिकारी रवींद्र कुमार की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट और मंडी से जनपद की सभी सातों विधानसभाओं के विभिन्न मतदान केंद्रों पर मतदान कार्य सम्पन्न कराने के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी का कार्य सकुशल संपन्न हुआ।इस दौरान उन्होंने दोनों स्थानों पर बांटे जा रहे ड्यूटी पत्र, निर्वाचन सामग्री और स्टेशनरी थैलों के वितरण आदि को चेक किया। कलेक्ट्रेट से जनपद की तीन विधानसभाओं बलिया सदर, फेफना और रसड़ा तथा मंडी से बैरिया, सिकंदरपुर, बेल्थरारोड व बांसडीह की पोलिंग पार्टियों की रवानगी हुई। बलिया सदर-376, फेफना-337, बैरिया-382, सिकंदरपुर-329, रसड़ा-363, बांसडीह-420, बेल्थरारोड-399 की संख्या में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जनपद में 2606 बूथ और 1397 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।इस दौरान पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा, सीडीओ ओजस्वी राज,अपर पुलिस अधीक्षक डीपी तिवारी और अनिल कुमार झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।



By- Dhiraj Singh

No comments